Loading...

बेहद कम कीमत पर बड़ी बैटरी के साथ आया मोटो E3पावर

  • Tweet
  • Share

मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन मोटो E3 जुलाई में लॉन्च किया था. अब इस फोन का नया वैरिएंट मोटो E3 पावर हांग-कांग के एक रिटेल शॉप में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 1,098 हॉन्ग-कॉन्ग डॉलर ( 9,500 रुपये) है.

मोटो E3 की तुलना में E3 पावर बेहतर बैटरी बैकअप के साथ आएगा. इस फोन को लेकर कंपनी की ओर से कोई ऐलान नहीं किया गया है. कंपनी का ये फोन औपचारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है.

loading...


मोटो E3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की HD स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 64 बिट 1GHz मीडियाटेक क्वार्ड-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 2GB की रैम दी गई है.
16 जीबी की इंटरनल मैमोरी वाले इस डिवाइस की मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कनेक्टिवीटी की बात करें तो ये स्मार्टफोन डुअल सिम स्लॉट (माइक्रो) के साथ आएगा. 4G LTE, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी जैसे सामान्य ऑप्शन दिए गए हैं.

भारत में मोटोरोला ने मोटो E3 भी अभी तक नहीं लॉन्च किया है.

loading...

Loading...