Loading...

उन पलों को और खास बना देगी ये छोटी सी कोशिश

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

सेक्स लाइफ और शादीशुदा जिन्दगी को बेहतर बनाना चाहती हैं तो बच्चों की देखभाल की थो़ड़ी जिम्मेदारी पति के कंधों पर भी डालिए. हाल ही में हुए एक रिसर्च के मुताबिक, जो पिता अपने बच्चों के साथ जुड़े होते हैं, उनका वैवाहिक जीवन ऐसा न करने वालों की तुलना में सुखद होता है. शोध में पाया गया है कि अगर कोई पुरुष बच्चों की देखभाल में पत्नी को सहयोग देता है तो उनका आपसी तालमेल बेहतर बनता है.

loading...

अमूमन बच्चों को संभालने की सारी जिम्मेदारी मां की ही मानी जाती है लेकिन शोधकर्ताओं ने पाया कि ऐसे दंपति अक्सर अच्छा वैवाहिक जीवन नहीं जीते और इस वजह से उनकी सेक्स लाइफ भी प्रभावित होती है. शोध के अनुसार, बच्चे की जिम्मेदारी को बराबर रूप से बांट लेने पर महिला को कुछ वक्त अपने लिए भी मिलता है, जिससे वह पति‍ के साथ अपने संबंधों को ऊर्जावान बनाए रखने की को‍शि‍श करती है.

जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के इस शोध को अमेरिकन सो‍शियोलॉ‍जि‍कल एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग के दौरान प्रस्तुत किया गया. शोध से जुड़े डेनियल एल कार्लसन का कहना है कि इस शोध में सबसे महत्वपूर्ण बात ये देखी गई कि बच्चों की देखभाल को लेकर मांएं कहीं अधिक व्यवस्थित और बेहतर होती हैं.

loading...

हालांकि ये शोध कई मायनों में बहुत सीमित है और केवल हेट्रोसेक्सुअल कपल्स की ही बात करता है. साथ ही इसमें यह भी बताया नहीं गया है कि बच्चे का जुड़ाव मां और पिता के साथ कैसा और कितना हो.

Loading...

Leave a Reply