Loading...

रणदीप ने 9 घोड़ों को लिया गोद

  • Tweet
  • Share

चारा न मिलने के चलते पत्थर और दूसरा कूड़ा करकट खाने के चलते अलीगढ़ के एक फार्महाउस में करीब 50 घोड़े जिंदगी की जंग हारते दिख रहे थे. इसी बीच 2014 में एक एनजीओ ने उन घोड़ों की जिम्मेदारी उठाई. लेकिन अब सिर्फ 24 घोड़े जिंदा बचे हैं.

loading...

रणदीप सिंह हुड्डा ने इनमें से 9 घोड़ों को गोद लिया है. ये वो घोड़े हैं जो काफी कमजोर हो चुके हैं और अपनी सारी ताकत खो चुके हैं. रणदीप अब इन घोड़ों को गुणगांव के अपने फार्महाउस में रखेंगे और इनकी देखभाल करेंगे.

loading...

बता दें कि रणदीप हुड्डा को घोड़ों से बहुत लगाव है. वो खुद घोड़े पालते हैं और घुड़सवारी का भी खुलकर मजा लेते हैं.

Loading...