जरूरतमंदों की मदद के लिए जुटी पांडा आर्मी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

भारी संख्या में एक जगह रखे गए ये आर्टिफिशियल पांडा किसी शो या कॉम्पटीशन का हिस्सा नहीं हैं. बल्कि शंघाई प्रशासन इन्हें एक खास और नेक काम के लिए तैयार कराया है. यह ‘पांडा बीन्स’ सेंट्रल शंघाई में हुएहाई पार्क में रखें हैं ताकि लोग इसमें अपने मन से जरुरतमंदों के लिए ठंड के मौसम में कपड़े दान दे सकें.

गरीब को ठंड से बचाने की पहल

इस अभियान के जरिए हजारों लोग हर वर्ष कपड़े दान करते हैं. प्रशासन इसे गरीबों में बांटते हैं ताकि वे ठंड से बच सकें.  इसमें स्थानीय लोग अपने पुराने लेकिन साफ-सुथरे कपड़े लाकर दान करते हैं. पांडा बीन्स में कपड़े गंदे भी नहीं होते हैं.

आंकड़ों में

– 800 पांडा बीन्स रखी गई हैं शंघाई के हुएहाई पार्क में

– 120 से 150 किग्रा कपड़े हर माह होते हैं इकट्ठा

– 4000 पांडा बीन्स इस साल के अंत तक शहर में रखवाने की कोशिश

loading...