Loading...

अब कोई जज नहीं पूछेगा कि ग्रेनेड कैसे फटता है!

  • Tweet
  • Share

नई दिल्ली: पाकिस्तान से एक ऐसी खबर है जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे और आपको यकीन नहीं होगा कि वाकई ऐसा हुआ है. पाकिस्तान के कराची की एक एंटी-टेररिज्म कोर्ट में जज के सामने ही बम फट गया और हर तरफ अफरा तफरी मच गई. इस ग्रेनेड को को सबूत के तौर पर पेश किया जाना था. इस हादसे में कोर्ट में तीन लोग घायल हो गए.

loading...

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कोर्ट में अवैध रूप से विस्फोटक रखने के मामले में सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान एक पुलिस अधिकारी ने हैंड ग्रेनेड को कोर्ट के सामने पेश किया. जज साहब ने पूछा, ‘यह ग्रेनेड कैसे चलता है?’ पुलिस (कांस्टेबल) ने कहा कि वो खुद बताएगा. और चंद सेकेंड्स में ही कॉंस्टेबल ने ग्रेनेड का पिन कहते निकाल दिया और वह फट गया और हर तरफ अफरातफरी मच गई. हादसे के बाद बम निरोधक दस्ता भी कोर्टरूम पहुंचा.

धमाके के बाद केस की सुनवाई को एक दिन के लिए टाल दिया गया. पाकिस्तान में इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. किसी को यकीन नहीं हो पा रहा कि कोर्ट के अंदर ऐसा हुआ है.

इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है और जांच भी हो रही है.

loading...

Loading...