लोहे वाले वजनी LPG सिलेंडरों से जल्द मिलेगा छुटकारा!

  • Tweet
  • Share

जल्द ही आपको लोहे वाले वजनी LPG सिलेंडरों से छुटकारा मिल सकता है. इंडियन ऑयल बाजार में उतारने वाला है कंपोजिट मेटेरियल से बना बेहद हल्का गैस सिलिंडर जो लोहे के गैस सिलिंडर के मुकाबले बेहद हल्का होगा. यानी भारी-भरकम एलपीजी सिलिडंर को उठाने, रखने, जगह बदलने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

LPG की मौजूदा घरेलू सिलेंडर करीब 30 किलो का होता है जिसमें 15 किलो गैस होती है. यानी बाकी 15 किलो लोहे के सिलेंडर का वजन होता है. लेकिन इंडियन ऑयल का नया सिलिंडर इस तस्वीर को बदलने वाला है. इंडियन ऑयल अब सिर्फ 4 किलो वजनी सिलेंडर में रसोई गैस देने की तैयारी में है. जो लोहे से भी मजबूत, कंपोजिट मेटेरियल का बना होगा. इस सिलेंडर में न तो गैस लीक का खतरा होगा, न गैस चोरी का.

इंडियन ऑयल के चेयरमैन बी अशोक से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस हल्के सिलेंडर को पाने के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार, करना होगा क्योंकि इसके लिये कायदे–कानून में कई तरह का बदलाव किया जाना है. लेकिन इतना तय है कि जल्द ही आपको भारी-भरकम लोहे के सिलिंडर से छुटकारा मिलने से जुड़ी कोई खबर सुनने को मिलेगी.

loading...

Loading...