11 साल के बच्चे को हुई व‍िचि‍त्र बीमारी, स्किन हो गई पत्थर जैसी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

नेपाल में 11 साल के बच्चे को ऐसी बीमारी है जिससे वह स्टोन स्टैच्यू बनता जा रहा है. रमेश जब पैदा हुआ तो वह भी दूसरे सामान्य बच्चों की तरह दिखता था लेकिन जब 15 दिन बीते तो उसे एक ऐसी दुर्लभ बीमारी ने जकड़ा जिसकी वजह से वह पत्थर जैसा दिखने लगा.

पैदा होने के 15 दिन बाद ही रमेश की कोमल त्वचा की जगह मोटी, काली धारीदार चमड़ी ने ले ली. अब रमेश 11 साल का है. हालत यह है कि अपनी बीमारी की वजह से वह धीरे-धीरे पत्थर के स्टैच्यू जैसा बनता जा रहा है. रमेश ठीक से चल भी नहीं पाता.

Make money from your Website or Blog with BidVertiser

रमेश की अजीब सी स्किन देखकर उसके साथ कोई बच्चा खेलना तक नहीं चाहता. हैरानी की बात यह है कि रमेश की इस बीमारी का कोई इलाज अभी तक नहीं हो पाया है. डॉक्टर ने इस बीमारी को फंगस इनफेक्शन करार दिया है.

रमेश के मां-बाप के मुताबिक वह सिर्फ इतना बता पाता है कि कब उसे भूख लग रही है और कब उसे टॉयलेट जाना है. रमेश जब छह साल का था तभी से वह चल नहीं पाता. साइंस की भाषा में इस दुर्लभ बीमारी को ‘इक्थीओसिस’ नाम दिया गया है.
ब्रिटेन के सिंगर ने किया मदद का वादा
रमेश के माता-पिता नेपाल में मजदूरी करते हैं. इसलिए वे बीमारी का इलाज नहीं करवा सकते. लेकिन अब ब्रिटिश सिंगर जॉस स्टोन ने रमेश के इलाज में मदद करने का वादा किया है. इसके लिए एक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया जिससे 1,375 पाउंड इकट्ठा किए गए हैं.

loading...

More from azabgazab.in