Loading...

अनचाहा गर्भ: फैसला लेने से पहले इन बातों पर जरूर ध्यान दें

  • Tweet
  • Share

यदि आप अनचाहे गर्भवती हो जाती हैं तो आपको इस बात का फैसला करना होगा कि क्या करें. आपके सामने दो विकल्प मौजूद होते हैं: गर्भपात या बच्चे को जन्म देना. आप जो भी फैसला करें, सोच-समझ कर करें. आपकी सहायता के लिए यहां कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं.

loading...

सुझाव 1

अपने किसी विश्वासपात्र से इस बारे में बात करें. खासकर, किसी ऐसे वयस्क से, जो आपको सलाह और सहयोग दे सके, जैसे कि आपकी मां, मौसी, चाची या कोई मित्र.

सुझाव 2

यदि आपको उचित और मुनासिब लगे तो अपने माता-पिता को बताएं कि आप गर्भवती हैं. यदि आप घर में सबके साथ रहती हैं तो यह ज़रूरी है. यदि ज़रूरत पड़े तो उन्हें बताने के लिए किसी की मदद लें. वह परिवार का कोई दूसरा सदस्य या डाक्टर हो सकते हैं.

सुझाव 3

संभावनाओं के बारे में चर्चा करने के लिए डाक्टर के पास जाएं. यदि आप गर्भपात चाहें तो भी आप के पास अभी समय होगा.

क्या आप गर्भपात चाहती हैं?

यदि आप गर्भपात चाहती हैं तो अपने निवास स्थान के अनुसार आप गर्भपात के लिए क्लीनिक या चिकित्सालय जा सकती हैं. इस बारे में आपके डाक्टर सलाह दे सकते हैं.

क्या आप बच्चे को जन्म देना चाहती हैं?

हो सकता है कि आप बच्चे को जन्म देना चाहें. यदि आप की शादी नहीं हुई है या किसी स्थायी रिश्ते से नहीं बंधी हैं, तो क्या आप हालात का सामना कर पाएंगी?

आपके जीवन पर यह किस प्रकार असर डालेगा? आपकी शिक्षा पर? क्या आप को पर्याप्त सहयोग प्राप्त है- बच्चे के पिता की ओर से, या आपके परिवार से? क्या आपके पास गुज़ारे के लिए पर्याप्त धन है?

आप अपने बच्चे को किसी को गोद भी दे सकती हैं. फिर भी आपको काफी सोच-समझ कर फैसला करना होगा. आपको नहीं पता कि बच्चे को जन्म देने के बाद जब उसे किसी और को सौंपना होगा तब आपको कैसा लगेगा.

loading...

Loading...