ई-सिगरेट भी हो सकती है दिल की बीमारियों के लिए जिम्मेदार

  • Tweet
  • Share

धूम्रपान की ही तरह ई-सिगरेट भी सहेत के लिए नुकसानदायक है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में बात सामने आई है.

 रिसर्च के मुताबिक, जिस तरह धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ठीक वैसे ही ई-सिगरेट यानी इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट भी हार्ट को नुकसान पहुंचाती है. ई-सिगरेट उससे कहीं ज्यादा नुकसानदायक है जितना अब तक सोचा गया था.

loading...

इस रिसर्च के लिए 24 ऐसे व्यस्कों को शामिल किया गया जो धूम्रपान करते हैं. रिसर्च के दौरान, इन प्रतिभागियों के ई-सिगरेट और धूम्रपान पीने के दौरान दिल पर नजर रखी गई.

नतीजों में पाया गया कि जिस तरह से धूम्रपान करने के दौरान हार्ट की मुख्य आर्टरी में स्टिफनेस आती है ठीक वैसे ही ई-सिगरेट का सेवन करने से हुआ.

ग्रीस की यूनिवर्सिटी एथिन्स के चारालाम्बोआ ब्लाचोपोलस के मुताबिक, आर्टरी में होने वाली स्टिफनेस को मापा गया. अगर धमनियों में अकड़न ज्यादा है तो व्यक्ति की मौत होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है ठीक वैसे ही जैसे दिल की बीमारियों और बाकी कारणों से होने वाली अकड़न से मौत होती है.

द टेलिग्राफ की रिेपार्ट के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने 30 मिनट के ई-सिगरेट सेशन में पाया गया 5 मिनट धूम्रपान और 30 मिनट ई-सिगरेट का इफेक्ट शरीर पर बराबर ही पड़ता है.

शोधकर्ताओं ने माना कि ई-सिगरेट उससे कहीं ज्यादा नुकसानदायक है जितना हम सोच रहे थे.

loading...

More from azabgazab.in